पत्नी के जीवित रहते हुए विधवा के रूप में काम करते हुए देखना एक पति के लिए इससे दुखद कोई और अनुभव नहीं हो सकता : दिल्ली हाई कोर्ट
(GNS),22 दिल्ली हाई कोर्ट का कहना है कि पत्नी के जीवित रहते हुए विधवा के रूप में काम करते हुए देखना एक पति के लिए इससे दुखद कोई और अनुभव नहीं हो सकता है. इस तरह का व्यवहार बेहद क्रूर है. साथ ही कोर्ट का कहना है कि अगर पति या पत्नी दूसरे को वैवाहिक रिश्ते से वंचित करता है तो विवाह टिक नहीं सकता है. इस तरह का काम