अलवर से इस वक्त की बड़ी खबर, कमरे में हीटर जलाकर सोने से पिता-पुत्री जिंदा जले, एक की हालत गंभीर
जीएनएस न्यूज़अलवर के तिजारा से दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां हीटर में आग लगने के कारण पिता और बेटी जिंदा जल गए। पत्नी भी गंभीर रुप से झुलस गई है। यह पूरी घटना अलवर के तिजारा के शेखपुर अहीर थाना क्षेत्र के मुंडाना गांव की है। जानकारी के अनुसार रात 1 बजे हीटर से बिस्तर में आग लगने से 24 वर्षीय युवक और उसकी 2 माह की बेटी जिंदा