मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से महिला के पास से बरामद हुई 14 करोड़ 90 लाख रूपिये की कोकीन
(GNS),29 मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (CSMI) से राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने केन्याई मूल की महिला को कोकीन के साथ पकड़ा है. महिला हेयर कंडीशनर और बॉडी वाश की बोतल में छिपाकर कोकीन ला रही थी. अधिकारियों के मुताबिक, महिला के पास से बरामद हुई कोकीन की अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत 14 करोड़ 90 लाख रुपया है. अधिकारियों ने बताया कि कोकीन ले जा रही महिला