पुलिस और तहसील प्रशासन की सांठगांठ के चलते धार्मिक नगर में खनन माफिया सक्रिय
सीतापुर | एक तरफ प्रदेश सरकार मिट्टी और बालू खनन को कानूनी दायरे में लाकर कार्यवाही करने की जहां बात कर रही है । वहीं खनन विभाग के अधिकारियों की दूषित नीतियों के कारण मिश्रित नगर में सक्रिय खनन माफियाओं को क्षेत्रीय अधिकारियों एवं पुलिस से साठगांठ करके निरंतर अवैध तरीके से खुदान कराकर लाभ कमाने में जुटे हुए हैं । ज्ञातब्य हो कि मिश्रित नगर में सक्रिय खनन माफिया