तीन विपक्षी कद्दावर नेताओं ने दामन थाम भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष स्वीकारी सदस्यता, सियासत में मची उथल-पुथल
सोनभद्र । सियासी पारा परवान चढ़ रहा सोनञ्चल में भाजपा का और भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के लिए विपक्ष के नेताओं में होड़ मची हुई है। सोनभद्र से तीन कद्दावर नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की सूबे की राजधानी लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष जिसमें बसपा और सपा के साथ एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि निर्दल भी शामिल रहे। तीन जाने – माने लोगों ने जब