अक्षय कुमार की फिल्म केसरी का यह है फर्स्ट लुक
(जी.एन.एस) ता 05 मुंबई अक्षय कुमार ने खुद जागरण डॉट कॉम से बातचीत में स्वीकारा था कि वह शुक्रवार से केसरी की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं और इसके लिए वह इन दिनों सोर्ड फाइटिंग भी सीख रहे हैं। अब इस ख़बर की भी आधाकिारिक घोषणा हो चुकी है। केसरी को लेकर लंबे समय से चर्चा रही है, चूंकि पहले इस प्रोजेक्ट के साथ सलमान खान, करन जौहर भी