आइएएस सूफिया फारूकी के शंकराचार्य पादुका पूजन से नाराज देवबंदी उलमा
(जी.एन.एस) ता 05 सहारनपुर मेरठ की छात्रा आलिया खान के श्रीकृष्ण का वेश धारण कर गीता के श्लोक पढऩे पर देवबंद के उलमा ए कराम का गुस्सा अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब ये मध्यप्रदेश के जनपद मंडला की महिला मुस्लिम डीएम सूफिया फारूकी से खफा हो गए हैं। सूफिया ने एकात्म यात्रा के दौरान आदि देव जगद्गुरु शंकराचार्य की चरण पादुका को सिर पर रखकर पूजन किया