ब्रिटेन की पहली तुर्की मस्जिद बंद होने की कगार पर
(GNS),28 ब्रिटेन की पहली तुर्की मस्जिद बंद होने की कगार पर है. उत्तर-पूर्व लंदन के डाल्स्टन में मौजूद मस्जिद रमजान को चालू हालत में रखने के लिए मस्जिद इंतेजामिया के पास पैसा नहीं है. खबरों के मुताबिक, मस्जिद के बढ़ते खर्च और नमाजियों की कम होती संख्या की वजह से इसको बंद करने या इसका साइज छोटा करने के विकल्प पर विचार किया जा रहा है. मस्जिद संभालने वाले एर्किन