जेल में भी फिटनेस और फिगर का हनीप्रीत को है पूरा ध्यान
(जी.एन.एस) ता. 05 अंबाला डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत की गोद ली बेटी हनीप्रीत को जेल में भी अपनी फिटनेस और फिगर की चिंता है। देशद्रोह के आरोप में अंबाला सेंट्रल जेल में बंद हनप्रीत इस पर विशेष ध्यान दे रही है। वह जेल में नियमित रूप से सुबह-शाम योग करती है। इसके साथ ही उसने अब जेल के तौर-तरीकों को भी पूरी तरह अपना लिया है। दूसरी आेर, अन्य