अखिलेश का योगी पर तंजः तुम्हारी फाइलों में गांव का मौसम गुलाबी, ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी
जीएनएस, 5 ता. लखनऊ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बरेली में भूख के कारण 42 वर्षीय व्यक्ति की मौत को लेकर ट्वीट के जरिए योगी सरकार की नीतियों पर निशाना साधा। अखिलेश ने ट्विटर पर लिखा है कि तुम्हारी फाइलों में गांव का मौसम गुलाबी है, ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है! भूख से नेमचंद्र की मौत और प्रदेश सरकार