धरती का तापमान बढ़ाने में आपका भी बड़ा योगदान, अब की बार 50 डिग्री पार
(GNS),17 बेंगलुरु ने पहले बाढ़ झेली, फिर पानी की किल्लत और अब तापमान के कहर से जूझ रहा है. देश का इतना बड़ा आईटी हब इस सवाल का हल ढूंढ रहा है कि आखिर बेंगलुरु की गलती क्या है? बेंगलुरु ही क्यूं हर रोज हर शहर में ‘आज बहुत गर्मी है’ कहने वाले भी अचंभित हैं कि गर्मी और कितना प्रकोप दिखाएगी? लेकिन क्या हम कभी ये समझ पाएंगे कि