“अरे वकार, मुझे तब तुम बड़े एरोगेंट लगे थे, यार” : रुपाली गांगुली
(GNS),21 रुपाली गांगुली के टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ ने छोटे पर्दे के सभी शो को पीछे छोड़ दिया है. हर दिन इस सीरियल में फैन्स को नए ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलते हैं. लगभग तीन महीने पहले मेकर्स ने ‘अनुपमा’ में कुछ सालों का लीप लाने का फैसला किया था. इस लीप के चलते कई नए किरदारों की कहानी में एंट्री हुई. इन किरदारों में से ही एक है यशदीप.