अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने बयान में भारत, चीन, जपान और रूस को विदेशियों से द्वेष रखने वाला बताया
(GNS),03 इस साल नवंबर में अमेरिका में राष्ट्रपति के चुनाव होने हैं. जिसके चलते दोनों ही उम्मीदवारों की नजरें देश के वर्ग को अपने साथ लाने और अपनी पॉलिसीज को सही ठहराने पर है. वॉशिंगटन फंडरेजिंग इवेंट में बौलते हुए बाइडेन ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि अमेरिका की तरक्की और आर्थिक विकास में अप्रवासियों बड़ा योगदान हैं. साथ उन्होंने भारत, चीन, जपान और रूस के विकास में