कभी सेना का मनोबल बढ़ाया तो कभी नर्स बनकर युद्ध में घायल सैनिकों की सेवा की
(GNS),13 जब भी बात होती है जंग में सेना की भूमिका को लेकर, तब हमारे जेहन में एक छवि उभरती है सैनिक के रूप में हथियार थामे, मोर्चा संभाले पुरुष सैनिकों की. लेकिन महिलाएं? इनकी क्या भागीदारी रही और कब से? इसे समझते हैं अमेरिका जैसे सुपरपावर की इस मिसाल से. वैसे तो वैश्विक स्तर पर महिलाओं के लिए सेना में काम करने का अवसर धीरे-धीरे बढ़ रहा है. कुछ