गांव में पहेली बार लगा बोरवेल, हैंडपंप आने से गाँव के लोगो में आई खुशहाली
(GNS),20 आंध्र प्रदेश राज्य के एलुरु जिले के कुक्कुन्नूर मंडल के जंगल में 25 साल पहले आदिवासियों ने एक गांव बसाया. आज इसे कुरुमुलतोगु गांव के नाम से जाना जाता है. गांव के ग्रामीण हरे-भरे जंगलों के बीच खेती कर अपना गुजारा करते हैं. शुरू से गांव में पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी. पानी के लिए ग्रामीणों ने गांव में एक गड्ढा खोद रखा था. वह इसी