राजस्थान में फिर गहराया बिजली संकट, कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट की पहली यूनिट हुई बंद .
जीएनएस न्यूज़. झालावाड़ : राजस्थान में भीषण गर्मी (Heatwave) के बीच झालावाड़ (Jhalawar) में स्थित कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट (KaTPP) की पहली यूनिट बंद हो गई है. इसके चलते 600 मेगावाट प्रति घंटा का बिजली उत्पादन नहीं हो पा रहा है. जिससे प्रदेश में फिर बिजली संकट खड़ा हो गया है. भीषण गर्मी के कारण प्रदेश में बढ़ी 20 प्रतिशत बिजली मांग की आपूर्ति में पहले ही दिक्कतें आ रही