(GNS),31
बोल्ड कपड़े पहनकर मुंबई की सड़कों पर फैशन परेड करने वाली उर्फी को सीरियल या फिल्म में सेक्सी वीडियो करने से आपत्ति है. उनका कहना है कि वो सेक्सी सीन परफॉर्म करने में बिलकुल भी कम्फर्टेबल नहीं हैं. और यही वजह है कि वो कभी इस तरह के प्रोजेक्ट नहीं करेंगी, जहां उनसे बोल्ड सीन करने के लिए जबरदस्ती की जाए.
एक इंटरव्यू में उर्फी ने आगे कहा है कि अगर उन्हें कोई स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई, और उस स्क्रिप्ट में बोल्ड सीन की मांग हो, तो वो मेकर्स को समझाने की कोशिश करेंगी कि वो इस सीन में बोल्ड मोमेंट चीट करके या इफ़ेक्ट और तकनीक का इस्तेमाल करते हुए शामिल करें. साथ ही टीवी सीरियल में बतौर साइड एक्ट्रेस अपने करियर की शुरुआत करने वाली उर्फी ने इस इंटरव्यू में ये भी कहा है वो अपनी जिंदगी में कभी भी टीवी सीरियल नहीं करेंगी.
उर्फी जावेद का बेबाक अंदाज, अजीब बातें और अतरंगी फैशन के चलते अक्सर उन्हें ‘ड्रामा क्वीन’ का टैग दिया जाता है. लेकिन उर्फी खुद को ‘ड्रामा क्वीन’ नहीं मानती. उर्फी का कहना है कि राखी सावंत सबसे बड़ी ड्रामा क्वीन हैं, जिनका ड्रामा कभी भी खत्म नहीं होता और वो खुद उनके वीडियोज खूब एंजॉय करती हैं. बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन में शामिल होने के बाद उर्फी सही मायने में लाइमलाइट में आईं थीं.. भले ही इस शो से वो पहले राउंड में ही बाहर हो गईं, लेकिन इस शो के बाद उन्हें काम मिलना शुरू हो गया.