गोण्डा – डीआई का काजीदेवर के सरकारी दवा गोदाम का औचक निरीक्षण
इंजेक्शन सिरप समेत आठ दवायें के लिये नमूनेगोण्डा। जिले की औषधि निरीक्षक रजिया बानो ने शनिवार को काजीदेवर सीएचसी के सरकारी दवा गोदाम का औचक निरीक्षण कर वहाँ से इंजेक्शन, सिरप व एंटीबायोटिक समेत आठ दवाओं के नमूने लिये।जिन्हें जाँच के लिये लैब भेज दिया गया है।इस संबंध में औषधि निरीक्षक रजिया बानो ने जानकारी देते हुये बताया कि,यह उनके रूटीन चेकिंग का हिस्सा है और यहाँ के फार्मासिस्ट ने