खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु 24073 किसानों ने कराया पंजीयन
उमरिया 15 अक्टूबर । डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले ने बताया कि जिले में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु किसान पंजीयन के लिये उमरिया जिले में सहकारी समितियों द्वारा कुल 29 धान पंजीयन केन्द्र बनाये गये है, जिसमें आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित उमरिया, चंदिया, पथरहटा, (कोयलारी-2), कॉडिया-22. बिलासपुर निगहरी, करकेली, छादाखुर्द सेवा सहकारी समिति मानपुर, आदिम जाति सेव सहकारी समिति मर्यादित बरबसपुर, बल्हौड़, नौगवा, गढ़पुरी (परासी) पनपथा, उमरिया