गोण्डा – स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को बनायेगी स्मार्ट – एसडीओ
लोगों का भ्रम दूर कर इसके फायदों से अवगत करा रहा विभागगोण्डा। स्मार्ट मीटर लगने से उपभोक्ता बन सकेंगे स्मार्ट, जिन्हें बिजली के बिल में अनियमितता की शिकायत से मिल जायेगा छुटकारा । यह जानकारी देते हुये एसडीओ विद्युत नरसिंह भारती ने बताया कि,स्मार्ट मीटर को लगाने का प्रयास विभाग युद्धस्तर पर कर रहा है ।जिसके क्रम में तमाम अड़चनो के बावजूद उनके निर्देशन में टीजीटी अम्बेश श्रीवास्तव की टीम