पद्मश्री जोधईया बाई के सम्मान में युवा टीम ने जोधईया बाई के चित्रपटल पर पुष्प अर्पित कर दी श्रध्दांजलि
उमरिया । पद्मश्री एवं राष्ट्रीय नारी शक्ति सम्मान से विभूषित उमरिया जिले की गौरव जोधईया बाई का देहावासन गत दिवस हो गया है । रानी दुर्गावती चौक पर जोधईया बाई के चित्रपटल पर पुष्पांजलि अर्पित कर नम आंखों से श्रध्दांजलि अर्पित दी गई । इस अवसर पर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया । टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश के साथ देश ने भी एक