Home देश मध्यप्रदेश सुशासन सप्ताह अंतर्गत प्रशासन अभियान के तहत भुंडी, नरवार- 29, दुलहरी, डोंगरीटोला...
सुशासन सप्ताह अंतर्गत प्रशासन अभियान के तहत भुंडी, नरवार- 29, दुलहरी, डोंगरीटोला में आयोजित होगा शिविर
उमरिया । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभय सिंह ने बताया कि सुशासन सप्ताह अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत जिले के करकेली, मानपुर तथा पाली में 23 दिसंबर को शिविरो का आयोजन किया गया है जिसमें भुण्डी, नरवार-29, दुलहरी, डोंगरीटोला, मझोखर, सलैया-2 तथा कुरकुचा में शिविर आयोजित किया गया है ।