शार्विल का शहडोल डिवीज़न अंदर 15 टीम में चयन
उमरिया । मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित होने वाले एम.एम.जगदाले क्रिकेट प्रतियोगिता पुरुष अंडर 15 सागर के लिए शहडोल डिवीज़न की टीम में उमरिया जिले के होनहार खिलाड़ी शार्विल खटीक चयन हुआ है । शार्विल शहडोल डिवीज़न टीम के साथ सागर के लिए रवाना होंगे ,जहां उनका पहला मैच 5 जनवरी से 7 जनवरी तक सागर के विरुद्ध होगा। शार्विल खटीक कि इस सफलता पर जिला क्रिकेट संघ के