हत्या के प्रकरण में आरोपी को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार
उमरिया 8 जनवरी – फरियादी फग्गू बैगा निवासी पारा टोला ग्राम खैरा उमरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 6 जनवरी 2025 की सुबह उसका छोटा लड़का नारायण बैगा पिता फग्गू बैगा उम्र 28 साल निवासी ग्राम खैरा 5 जनवरी 2024 की शाम बजे ग्राम अमड़ी में दसमी कार्यक्रम में शामिल होने के लिये घर से निकला था रात भर घर वापिस नही आया । रामखिलावन एवं विसर्जन सिंह मुझे आकर