युवाओं ने ऐतिहासिक सगरा तालाब में आयोजित किया स्वच्छता अभियान
उमरिया- राष्ट्रीय युवा दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम के क्रम में स्वच्छता अभियान के तहत जिला कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह के मार्गदर्शन व निर्देशानुसार युवा टीम उमरिया की टोली के द्वारा बिरसिंहपुर पाली का ऐतिहासिक सगरा तालाब में स्वच्छता अभियान आयोजित कर सगरा तालाब से पॉलीथिन प्लास्टिक मलवा आदि बाहर कर तालाब को स्वच्छ व सुंदर बनाने का प्रयास किया गया। स्वच्छता के