मुकुंदपुर टाइगर सफारी पहुंचा चौथा सफेद बाघ
उमरिया, 16 जनवरी। केन्द्रीय चिडियाघर प्राधिकरण से मिले अनुमति उपरान्त महाराजा मार्तण्ड सिंह जूदेव व्हाइट टाइगर सफारी एण्ड जू मुकुन्दपुर से 2 मादा सांभर को गांधी प्राणी उघान ग्वालियर को दिए गए। इसी अनुमति के तहत गांधी प्राणी उघान ग्वालियर द्वारा 1 सफेद बाघ उम्र 5 महीना महाराजा मार्तण्ड सिंह जूदेव व्हाइट टाइगर सफारी एण्ड जू मुकुन्दपुर को दिया गया। सफेद बाघ शावक को अभी जू के क्वारंटाइन बाडे में