10 हजार पौधों को पेड़ के रूप में विकसित करने का काम करेगा नगर निगम और कदम परिवार
जबलपुर, 19 जनवरी। 14 वर्षो से चली आ रही पौध रोपण कार्यक्रम की श्रृंखला में आज संस्कारधानी के एम.एल.बी. स्कूल प्रांगण में महापौर बीजारोण की ऐतिहासिक, भव्य एवं विशाल सफलताएॅं गूॅंजी जहॉं एक प्रांगण में कदम संस्था परिवार के मंच के सामने 10 हजार से अधिक बच्चों ने कदम संस्था द्वारा वितरित बीज से उत्पन्न पौधों को लेकर उत्साह के साथ भाग लिया और शहर में प्रकृतिक और पर्यावरण संरक्षण