नुक्कड़-नाटक के माध्यम से युवा टीम की टोली ने दिया स्वच्छता का संदेश
उमरिया- स्वच्छता संरक्षण अभियान के तहत जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया द्वारा उमरिया जिले के गॉव-गॉव शहर शहर में स्वच्छता की अलख जगाने में कार्य कर रहे है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत कछरवार में नुक्कड़ नाटक कर लोगों को जागरूक किया। नाटक में दिखाया कि कैसे समाज में लोग अपने छत से आसपास में कुड़ा-कचड़ा फेंक देते है। समाज मे गंदगी फैला देते है, जिससे