लुई ब्रेल अवार्ड से सम्मानित हुए डी.एल. दाहिया
उमरिया- विश्व ब्रेल दिवस पर दृष्टिहीन विद्यालय चित्रकूट के ब्रांड एंबेसेडर दुखी लाल दाहिया को लुईब्रेल अवार्ड सम्मानित किया गया । श्री दहिया जिला उमरिया के ग्राम भरौला के निवासी हैं, जो संगीत से स्नातक के शिक्षार्थी भी है। वे स्वयं दृष्टिबाधित होकर समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बने हुए है, जिसमें इन्हें संस्कृति के क्षेत्र में, संदेशनाट्य मंच दिल्ली व कृषि के क्षेत्र में भी राज्य सरकार द्वारा सम्मानित