मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जिले से 279 तीर्थ यात्री शिर्डी रवाना
उमरिया। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत उमरिया जिले से 279 तीर्थ यात्रियों का जत्था स्पेशल ट्रेन से षिर्डी के लिए रवाना हुआ। तीर्थ यात्रियों का स्वागत गाजे बाजे एवं पुष्प वर्षा के साथ किया गया। ट्रेन को एस डी एम बांधवगढ़ रीता डेहरिया, डिप्टी कलेक्टर मीनाक्षी इंगले ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर, तहसीलदार बांधवगढ सतीश सोनी, प्रभारी तहसीलदार नौरोजाबाद अभ्यानंद शर्मा, प्रभारी तहसीलदार चंदिया कर्तव्य