प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमित कृषकों को घर-घर पहुंचाई जाएगी बीमा पॉलिसी
उमरिया। फसल बीमा कराओ, फसल सुरक्षा कवच पाओ। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का संचालन भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश सरकार के सहयोग से एग्रीकल्चर इंशोरेंस कंपनी आफ इंडिया लिमिटेड व्दारा किया गया है । जिले में गेहूं सिंचित, गेहूं असिंचित, चना, राई सरसो, अलसी एवं मसूर आदि फसलों का बीमा किया गया है। जिले में बीमित किसानों की संख्या 9835 है, जिनके खसरों की संख्या 44037 है। प्रदेश सरकार व्दारा बीमित