बांधवगढ टाईगर रिजर्व -आपसी संघर्ष में हुई तेदुएं की मौत
उमरिया। उप संचालक बांधवगढ टाईगर रिजर्व ने बताया कि गत दिवस वन्य जीव तेंदुआ के शव प्राप्त होने की घटना जिसका घटना स्थल छुहाईहार के कक्ष क्रमांक पी- 189, बीट बमेरा, वन परिक्षेत्र पतौर के अंतर्गत प्रकाश में आई है। एनटीसीए नई दिल्ली एवं कार्यालय मुख्य वन्य जीव अभिरक्षक मध्यप्रदेश भोपाल से जारी दिशा निर्देश के अनुरूप त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना स्थल को सुरक्षित किया गया। डाग स्क्वायड की