बबिता कचेर को स्वीकृत हुई कल्याणी पेंशन
उमरिया । प्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव व्दारा सोनकच्छ जिला देवास से सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 56 लाख हितग्राहियो के खाते में 337 करोड रूपये अंतरित किए गए ।जिला मुख्यालय उमरिया पुराना पडाव निवासी बबिता कचेर ने बताया कि उनके पति ओम प्रकाश कचेर की वर्ष 2024 में ब्रेन हेमरेज होने के कारण मृत्यु हो गई थी। घर में किराना की दुकान है जिससे परिवार का भरण पोषण होता