हाथी के बच्चे का कंकाल तथा चमड़ा मिला
उमरिया – क्षेत्र संचालक बांधवगढ टाईगर रिजर्व ने बताया कि वन्यजीव हाथी के बच्चे के कंकाल प्राप्त होने की घटना, सोन नदी, कक्ष कमांक 458, बीट सेहरा बी, वनपरिक्षेत्र पनपथा कोर के अन्तर्गत प्रकाश में आई। घटना स्थल वन्यजीव हाथियों के नदी पार करने का स्थान था, जिससे स्पष्ट होता है कि संभवतः नदी पार करने के दौरान हाथी का बच्चा दलदल में फंसने के कारण सोन नदी मे डूब