हवाई सेवा के क्षेत्र में मध्यप्रदेश को एक और सौगात…
भोपाल, 21 फरवरी। मध्यप्रदेश की प्रगति यात्रा में आज एक और अध्याय जुड़ गया। नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने 118 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित दतिया हवाई अड्डे को 3C/VFR श्रेणी के तहत पब्लिक एयरोड्रम के रूप में लाइसेंस प्रदान किया है। यह मध्यप्रदेश का 8वां पब्लिक एयरोड्रम हवाई अड्डा होगा, जो सार्वजनिक उपयोग के लिए उपलब्ध होगा। जल्द ही सतना और दतिया हवाई अड्डों का विधिवत लोकार्पण किया जाएगा। इस