रानी दुर्गावती सामुदायिक भवन में संगम रोजगार मेला 21 मार्च को
उमरिया। जिला रोजगार अधिकारी अंबिकेश प्रताप सिंह ने बताया कि रानी दुर्गावती सामुदायिक भवन उमरिया में 21 मार्च को संगम रोजगार मेले का आयोजन प्रातः10.30 बजे से किया गया है । मेले में एलआईसी उमरिया, रिलाइंस निप्पन, प्रगतिशील बायोटेक, ग्रेट आग्रेनिक , डायमंड प्राइवेट लिमिटेड, आईटीआई उमरिया, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र तथा वर्धमान मंडीदीप भोपाल की कंपनी भाग लेगी।