बाघ के हमले मे मृत महिला के परिवार जनों को दस हजार रूपये की उपलब्ध कराई गई सहायता
उमरिया – उप संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व ने बताया कि बाघ के हमले मे मृत महिला के परिवार जनों को वन परिक्षेत्र अधिकारी पनपथा कोर द्वारा दस हजार रूपये की तत्कालिक सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है। विदित हो कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व, उमरिया के वन परिक्षेत्र पनपथा कोर अंतर्गत बीट चंसुरा के कक्ष क्रमांक-आर एफ 438, स्थान-कोठिया पगडंडी में रानी सिंह महुआ बिनने गई थी। महुआ बिनने के दौरान