ग्राम भरौली के खजुरा नाला के पानी पर किया गया 32 बोरियों का बोरी बंधान
उमरिया । प्रदेश शासन के आव्हान पर जल गंगा संवर्धन अभियान के साथ साथ ही उमरिया जिले में भी अपनी मिट्टी अपना जल को संरक्षित करने हेतु जन सहयोग के माध्यम से बोरी बंधान के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है । मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद उमरिया के मार्गदर्शन में एवं ब्लाक समन्वयक के निर्देशन में ग्राम भरौली के खजुरा नाला के पानी पर 32 बोरियों का बोरी बंधान