जयपुर: डोटासरा का भाजपा पर तीखा हमला – धनखड़ के इस्तीफे से लेकर सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन तक उठाए सवाल
जयपुर।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान केंद्र सरकार, राज्य सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर तीखे हमले बोले। उन्होंने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को लोकतंत्र के लिए चिंता का विषय बताते हुए कहा कि ऐसी क्या परिस्थितियां बन गईं कि उन्हें कार्यकाल के बीच में ही पद से हटना पड़ा? यह लोकतांत्रिक व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिन्ह है