करौली में दर्दनाक हादसा: उफनती नदी में बाप-बेटे की बाइक फिसली, बेटा मृत, पिता लापता
करौली/हिंडौन सिटी, 24 जुलाई:राजस्थान के करौली जिले में एक हृदयविदारक हादसा सामने आया है। बुधवार शाम को मोटरसाइकिल से नदी पर बनी पुलिया पार कर रहे एक व्यक्ति और उसका बेटा उफनते पानी के तेज बहाव में बह गए। हादसे में बेटे सोहेल खान का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि पिता राजसुद्दीन अब भी लापता हैं। जानकारी के अनुसार, करौली शहर कोतवाली क्षेत्र के चौबे पाड़ा निवासी राजसुद्दीन