DRDO का ड्रोन मिसाइल ULPGM-V3 परीक्षण सफल
नई दिल्ली, 25 जुलाई। भारतीय रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने हाल ही में ड्रोन से मिसाइल दागने ULPGM-V3 का जो परीक्षण किया पूर्णतः सफल हुआ। इस परीक्षण की सफलता के बाद भारत की सैन्य शक्ति में बढ़ावा दर्ज किया गया। भारत अब अपने दुश्मनों पर ड्रोन से मिसाइल गिराने में सक्षम है। खास बात यह है कि रात हो या दिन मौसम कैसा भी हो यह ड्रोन बिना