ट्रंप के टैरिफ फैसले से बिगड़े भारत-अमेरिका रिश्ते, बढ़ सकता है रूस-चीन का नजदीकी
वॉशिंगटन/नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर भारी-भरकम टैरिफ लगाने के फैसले से न केवल दोनों देशों के रिश्तों में तनाव बढ़ गया है, बल्कि अमेरिकी रणनीतिक हितों को भी नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम भारत को रूस और चीन के करीब धकेल सकता है, जो आने वाले समय में अमेरिका के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है।