जनवरी से अगस्त तक 81 सेम्पल राज्य खाद्य प्रयोग शाला भोपाल भेजे गए
उमरिया । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर वी एस चंदेल ने बताया कि जनवरी 2025 से 8 अगस्त 2025 तक लिगल सैंपल जॉच कुल 81 राज्य खाद्य प्रयोग शाला भोपाल भेजा गया जिसमें 16 नमूनों की जॉच मानकों के आधार पर उचित पाई गई एवं शेष 65 सैंपल की जॉच लंबित है। इसी प्रकार सर्वेलेंस सैंपल की संख्या कुल 118 बताई गई ,जिनकी सैंपल की रिपोर्ट राज्य खाद्य प्रयोग