जरूरतमंद व असहाय परिवार की छोटी व बड़ी बहनों के संग मनाया त्योहार
रक्षाबंधन के पावन पर्व त्योहार के अवसर पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा अनोखी पहल कर जरूरतमंद व असहाय बहनों के चेहरों में खुशी लाने का एक छोटा सा प्रयास किया गया। युवाओं की टोली ने चिन्हित जरूरतमंद परिवार की बहनों को वार्ड नंबर 15 के खेर माता मंदिर के समीप इकट्ठा कर 18 बहनों से राखी बंधवाकर उन्हें उपहार भेंट किया। बहनों ने