पूर्व विधायक के नाम पर गुंडाटैक्स वसूल रहा है नटवरलाल
जीएनएस, 09ता, लखनऊ। रायबरेली। जिले के गुरूबख्शगंज थाना क्षेत्र का एक नटवर लाल ऐसा भी है जो अपने को उन्नाव के एक पूर्व प्रभावशाली विधायक घोषित कर गुंडाटैक्स वसूल रहा है। यही नहीं इस नाम से पुलिस विभाग भी अर्दब में आ जाता है और गुंडाटैक्स वसूली में सहायक बन जाता है। ऐसा ही एक मामला आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आया।गुरूबख्शगंज थाने की अटौरा चैकी क्षेत्र के पूरे घासी