Home मनोरंजन पेरिस में फ्लैट में बाहर निकाले पर मल्लिका ने दी ये सफाई

पेरिस में फ्लैट में बाहर निकाले पर मल्लिका ने दी ये सफाई

119
0
(जी.एन.एस) ता 10 मुंबई बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका सेहरावत ने घर का किराया न चुकाने के कारण पेरिस में घर से बाहर निकाल दिए जाने की खबरों को खारिज किया है। उन्होंने साथ ही कहा है कि पेरिस में न ही उनका खुद का घर है और न ही किराए का। इन अटकलों के बीच मल्लिका सेहरावत ने ट्वीट किया ‘‘मैं पहले भी कह चुकी हूं और दोबारा कह रही हूं।
Existing Users Log In
   
New User Registration
*Required field