प्रतिपक्ष में कुछ अलग राग सत्ता में कुछ और…
राजग सरकार ने एकल ब्रांड खुदरा में १०० फीसदी विदेशी निवेश को मंजूरी दी है. राजग सरकार में प्रधान मंत्री मोदी है , वित्त मंत्री अरुण जेटली है, सुषमा स्वराज है…और भी कई सन्माननीय मंत्रीगण है. हाल के वित्त मंत्री जेटली जब प्रतिपक्ष में थे तब उन्होंने एकल ब्रांड खुदरा में १०० फीसदी निवेश का कडा विरोध किया था. इतना कडा विरोथ की उन्होंने यहाँ तक कहा था की वे