वसीम रिज़वी की आढ़ में ओछी राजनीति करने वाले विरूद्व सरकार कठोर कदम उठाए: अशरफ किछौछवी
जीएनएस,12 ता लखनऊ। आॅल इण्डिया मोहम्मदी मिशन के अध्यक्ष हज़रत सैयद अयूब अशरफ किछौछवी ने कहा कि आज कुछ लोग अपनी ओछी राजनीति व दुनियावी स्वार्थ को हासिल करने के लिए व्यर्थ बातों को फैलाकर अपने को मिडिया में लाने का आसान माध्यम बना रखा है सरकार को चाहिए जो भी व्यक्ति समाज को आतंकित करने की चेष्ठा कर रहा है उनके विरूद्व कठोर कदम उठाए। श्री अशरफ ने कहा