किसान गन्ना माफियाआंे को औने-पौने दामों में बेचने को मजबूर
जीएनएस,12 ता मोहम्मदी-खीरी,। सरकार द्वारा गन्ना माफियाओं पर रासुका लगाने की खबर आते ही क्षेत्र के सक्रिय गन्ना माफियों की नींद उड़ चुकी थी, लेकिन किसी भी सरकारी आदेश का हल निकालने में विभागीय नुमाइंदों को देर नही लगती, और माफिया उसी तर्ज पर अपने गोरखधंदे को अंजाम देते रहते है, किसानों को पर्ची न मिल पाने के कारण वो अपनी फसल इन माफियाओं के हाथ औने पौने दामों में