PBL-3 : कैरोलिन मारिन ने जीता ट्रम्प मैच, हैदराबाद फाइनल में
(जी.एन.एस) ता 13 हैदराबाद मौजूदा ओलंपिक चैंपियन कैरोलिना मारिन ने शुक्रवार को पहले सेमीफाइनल में ट्रम्प मैच जीतते हुए हैदराबाद हंटर्स टीम का वोडाफोन प्रीमियर बैडमिंटन लीग के तीसरे सीजन के फाइनल में पहुंचा दिया है। वल्र्ड नम्बर-4 मारिन ने गॉचीवाबली स्टेडियम में वल्र्ड नम्बर-3 दिल्ली डैशर्स की सुंग जी ह्यून को हराते हुए अपनी टीम को 3-0 से जीत दिला दी। मारिन ने यह रोमांचक मैच 12-15, 15-10, 15-9